प्रयागराज. विहिप मार्गदर्शक मंडल में बागेश्वर धाम सरकार के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री का भी संतों ने समर्थन किया है. जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भाष्कर जी महाराज ने कहा बागेश्वर धाम के द्वारा किए जाने वाले जनहित के कार्यों से ईसाई मिशनरी पेट में दर्द हो रहा है. इसलिए उनके द्वारा धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया जा रहा है क्योंकि गरीब हिन्दुओं को लोग लालच देकर ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण का खेल चलाया जा रहा है, जबकि धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा हिंदुओं की घर वापसी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के जनहित कार्य अच्छे हैं और लोगों के मन में धर्म के प्रति निष्ठा जागृत करने वाले हैं, इसलिए संत समाज धीरेंद्र शास्त्री के साथ खड़ा है.
मार्गदर्शक मंडल की अध्यक्षता कर रहे जगतगुरु रामानुजाचार्य वासुदेवाचार्य ने कहा कि हिंदू समाज के लिए वैश्विक स्तर पर एक समग्र नीति बननी चाहिए ताकि सामाजिक राजनीतिक धार्मिक स्तर पर हिंदू समाज मजबूत हो. उन्होंने सभी जाति मत पंथ और संप्रदाय की एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू एकजुट होकर धर्मांतरण और गौ हत्या का विरोध करेगा तभी इस पर रोक लगेगी।इस मौके पर संतो ने ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी वनवासी क्षेत्रों में प्रवास पर जोर दिया। ताकि जो हिंदू संस्कृति और धर्म की मुख्यधारा से हटे हैं उसे मुख्यधारा में लाया जा सके.
इससे पहले संगम की रेती पर लगे माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले संत सम्मेलन के मुद्दों को तय करने के लिए मंगलवार को मार्गदर्शक मंडल की अहम बैठक हुई. इस बैठक में संतों ने हिंदू धर्म और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को लेकर जहां चर्चा की, वहीं बैठक में आए संतों ने वैदिक सनातन मूल्य, ग्रामीण वनवासी क्षेत्रों में प्रवास, घर वापसी के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया. मार्गदर्शक मंडल की बैठक में राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों पर संतों ने अपने विचार रखे.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bageshwar Dham, Bageshwar News
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 19:53 IST