देवास. देवास में आज ये सीन जिसने भी देखा या तो वो हक्का बक्का रह गया या फिर हंसता हुआ चला गया. यहां शराब की हजारों बोतलें नष्ट कर दी गयीं. ये सारी शराब अवैध थी जो समय समय पर आबकारी विभाग ने अलग अलग जगह कार्रवाई में जब्त की थी. शराब नष्ट होते देख मदिरा प्रेमी सकते में आ गए और शराब से नफरत करने वालों ने खूब मजा लिया.
देवास में आबकारी विभाग ने मंगलवार को अवैध शराब नष्ट की. शंकरगढ़ ग्राउण्ड पर रोड रोलर से 4 करोड़ 8 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त कर दी गयी. आबकारी विभाग ने जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 86 मामलों में कार्रवाई कर ये शराब बरामद की थी. इसे 24 जनवरी को शंकरगढ में मैदान पर रोड रोलर चलवाकर नष्ट करवा दिया.
4 करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर
जो बोतलें नष्ट की गयीं उनमें 3 हजार 775 बल्क लीटर देसी मदिरा, 1 हजार 839 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 453 बल्क लीटर बियर, 197 लीटर कच्ची हाथभट्टी मदिरा नष्ट की गई. इस सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 41 लाख 59 हजार 190 रूपये है. इसके साथ ही 1836 अज्ञात प्रकरणों में जो शराब बरामद की गयी थी उस पर भी रोड रोलर चलवा दिया गया. इसमें 224 बल्क लीटर देसी मदिरा, 77 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 109 बल्क लीटर बियर, 12 हजार 444 लीटर कच्ची हाथभट्टी मदिरा और 06 लाख 64 हजार 635 किलो महुआ लहान को मौके पर नष्ट किया गया. ये पूरी शराब करीब उक्त 03 करोड़ 57 लाख 20 हजार 550 रूपये की थी.
देवास में आबकारी विभाग ने जप्त अवैध मदिरा की नष्टीकरण की कार्यवाही की,
देवास में टेंचिंग ग्राउण्ड शंकरगढ पर रोड रोलर द्वारा 04 करोड़ 08 लाख रूपये से अधिक की जप्त सामग्री को किया नष्ट। pic.twitter.com/VyKZemsTjD— Varun Rathore (@varun74008167) January 24, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dewas News, Illicit liquor business, Liquor Mafia, OMG News, OMG Video
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 19:29 IST